Visitors have accessed this post 48 times.

एसडीएम संजय कुमार ने गांव नीति निवास में लगाए गए ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवस सत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने मौके पर ग्राम प्रधान को वीएचएसएनडी सत्र में आवश्यक सहयोग देने, बच्चो को मौके पर आरबीएस टीम को बच्चों का चेक अप कराने, ई कवच पोर्टल पर बच्चों की फीडिंग कराने, एएनएम स्तर से वीएचएसएनडी सत्र पर ही कराये जाने के निर्देश दिए गए। उन्होने कहा कि यदि इस दौरान कोई आंगनवाड़ी या एएनएम सत्र पर अनुपस्थित पाई जाती है तो कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए वीएचएसएनडी का सफल क्रियान्वयन होना अति आवश्यक है। यह सत्र आम लोगों तक जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को आसान बनाता है। मौके पर यूनिसेफ के राकेश कुमार भी मौजूद रहे।

INPUT – AKHILESH VARSHNEY