Visitors have accessed this post 116 times.

हाथरस : पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ एवं सुचारु रुप से संचालन करने व शहर क्षेत्र में लगने वाले जाम की समस्या को कम करने हेतु क्षेत्राधिकारी नगर सुरेन्द्र कुमार सिंह व एआरटीओ श्रीमती नीतू सिंह व यातायात प्रभारी आदि द्वारा थाना कोतवाली हाथरस क्षेत्र के तालाब चौराहे पर ई-रिक्शा/टिर्री के चालकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में देवेन्द्र कुमार व धर्मेन्द्र कुमार कर अधीक्षक नगर पालिका एवं अखिलेश कुमार यातायात प्रभारी एवं जनपद के ई रिक्शा टिर्री चालक उपस्थित रहे । इस दौरान जनपद के सभी ई-रिक्शा टिर्री चालकों को यातायात नियमोें के सम्बन्ध में जागरुक किया गया तथा अवगत कराया गया कि रोड पर वही ई-रिक्शा टिर्री चलेगी जिसे रजिस्टर्ड कम्पनी द्वारा बनाया गया हो और जिनका रजिस्ट्रेशन नम्बर एआरटीओ कार्यालय में पंजीकृत हो तथा ई-रिक्शा टिर्री चालक के पास ड्राईविंग लाइसेंस अवश्य होना चाहिये, जिनके पास ड्राईविंग लाइसेंस नहीं है वह अपना ड्राईविंग लाइसेंस अवश्य बनवा ले । उपस्थित चालको एवं टिर्री/ई-रिक्शा मालिको को अवगत कराया गया कि सभी तीन दिवस के अन्दर वाहन का रजिस्ट्रेशन एआरटीओ कार्यालय में करा लें । जिन वाहनों के रजिस्ट्रेशन नम्बर एआरटीओ कार्यालय में पंजीकृत नहीं है तथा चालक के पास अपना ड्राईविंग लाइसेंस नहीं है, ऐसे ई-रिक्शा टिर्री चालकों के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लघंन मानते हुये आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।

INPUT – VINAY CHATURVEDI