breaking 1

Visitors have accessed this post 72 times.

सादाबाद : ग्राम पंचायत तसींगा की प्रधान सुनीता चौधरी और श्यामवीर सिंह ने एसडीएम को पत्र सौंपकर ग्राम पंचायत के गाटा नंबर 2205 में उपस्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने की मांग की है। पत्र में ग्राम प्रधान ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत में शासन स्तर से एक उपस्वास्थ्य केंद्र बनाया जाना प्रस्तावित हुआ है। गाटा संख्या 558 जो कि गांव से दो किमी दूर है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने यहां उपस्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने से मना कर दिया है, जबकि गाटा संख्या 1013 में जगह मानक से कम पाई गई है। इसे लेकर गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की गई, जिसमें प्रस्ताव पास किया गया है कि गाटा संख्या 2205 जो कि नवीन परती की जगह है, उसमें उपस्वास्थ्य केंद्र बनवा दिया जाए। पत्र पर काफी संख्या में ग्रामीणों के हस्ताक्षर भी हैं।

INPUT – BUERO REPORT