Visitors have accessed this post 156 times.

सादाबाद खंड विकास कार्यालय में गुरूवार को खंड विकास अधिकारी रीता सिंह और एडीओ पंचायत मुकेश पचौरी ने सभी ग्राम विकास अधिकारियों, रोजगार सेवकों के साथ बैठक की। बैठक में शासन की ब्लाक द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य को निर्धारित अवधि में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को लेकर दिए गए लक्ष्य को पूरा करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।
खंड विकास अधिकारी रीता सिंह ने कहा कि मनरेगा, आवास, कायाकल्प योजना के अलावा शासन के प्राथमिकता वाले कार्यों को निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कर लिया जाए। इसमें कतई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा गौशालाओं का संचालन भी नियमित रूप से सुचारू ढंग से बेहतर तरीके से होना चाहिए। जल्द ही गोशाला संचालन के लिए शासन स्तर से धनराशि भी संबधित खातों में पहुंचेगी। पंचायत सचिवालयों पर ही ग्रामीणों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाए। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि 23 जून को हाथरस में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाहोत्सव आयोजित किया जाएगा, इस योजना के तहत सादाबाद ब्लाक को 60 जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधने का लक्ष्य प्रदान किया गया है, इसलिए सभी ग्राम विकास अधिकारी, सचिव ग्राम प्रधानों से मिलकर कार्यों को पूरा करें। उन्होने कहा कि हर हाल में निर्धारित समय में पोर्टल आदि पर आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो, कोई भी शिकायत डिफॉल्टर की स्थिति में नहीं पहुंचनी चाहिए।

INPUT – AKHILESH VARSHNEY

यह भी देखें :-