Visitors have accessed this post 194 times.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने सामाजिक अनुभूति (चलो गांव की ओर )अभियान का शुभारंभ किया हैI जिसमें कार्यकर्ताओं ने गांव में पहुंचकर वहां के परिवेश को जाना और सामाजिक अनुभूति की नगर सह मंत्री स्वप्निल भारद्वाज ने कहा कि यह अभियान 27 जून तक चलेगा इस अभियान में कार्यकर्ता विद्यार्थियों के साथ ग्रामीण समाज का प्रत्यक्ष अनुभव कर रहे हैं वहां के परिवेश को समझ रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों को जानने का अनुभव मिल रहा है अथवा ग्राम वासियो को विद्यार्थी परिषद के बारे मे बताया जा रहा है की विद्यार्थी परिषद पिछले 75 वर्षो से शिक्षा व राष्ट्रवाद के लिए निरंतर कार्ये करती आरही है बृहस्पतिवार और शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने ग्राम गदाखेड़ा, जरिया, रुदायन ,लोहर्रा सरदानगला ,नगलाबलदेव में भ्रमण किया वहां के लोगों से मिले और ग्रामीण सामाजिकता का अनुभव किया उन्होंने कहा कि इससे शहर के विद्यार्थियों को ग्रामीण समाज के समझने का अनुभव मिलेगा जिससे उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि 27 जून को चलने वाले अभीयान में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहयोग करेंगे सभी को मिलकर अभियान को सफल बनाना है इस दौरान जिला सोशल मीडिया प्रमुख गोपाल पंडित ,नगर कॉलेज प्रमुख यतीश शर्मा,हर्षित वार्ष्णेय हनी ठाकुर ,भानु ठाकुर, दक्ष सोलंकी ,भोला पंडित, प्रभात तोमर आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे |

INPUT – DEV PRAKASH

यह भी देखें :-