Visitors have accessed this post 374 times.
सादाबाद : एसडीएम सादाबाद संजय कुमार की स्वीकृति के आधार पर तहसीलदार ने सादाबाद तहसील के कई लेखपालों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। लेखपाल सौरभ गौतम को कंजौली से जारऊ, शिव कुमार को मढ़ापिथू से करकौली, सूर्यांजन को उद्यैना से बरामई, बृजेश कौशिक को बरामई से महरारा, अनिल गौतम को कुरसंडा से नौगांव, धर्मेंद्र शर्मा को बिसावर से धाधऊ, छेदीलाल को समदपुर से शेरपुर, दरब सिंह को जटोई से कंजौली, पकेश कौशिक को शेरपुर से बिसावर, प्रवीन कुमार को रसगंवा से उद्यैना, रत्नेश कुमार को लोधई से सहपऊ, नरेंद्र देव को सहपऊ से कुरसंडा, देववृत गौतम को मिढावली और नरेंद्र तिवारी को नगला दली पर तैनात किया गया है। इसके अलावा लेखपाल सौरभ गौतम को सीस्ता, शिव कुमार को मढापिथू, सूर्यांजन को मडनई, बृजेश कौशिक को मानिकरपुर रसगंवा, अनिल गौतम को अरौठा, धर्मेंद्र शर्मा को सिखरा, छेदीलाल को सलेमपुर, दरब सिंह को जटोई, प्रवीन कुमार को दोंहई, रत्नेश को लोधई, देववृत को गुखरौली और नरेंद्र को आरती का अतिरिक्त क्षेत्र दिया गया है। कार्यक्षेत्र में बदलाव का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :-









