हाथरस : लायंस क्लब हाथरस आस्था की अलीगढ रोड स्थित होटल जैक डाॅनाल्ड में आयोजित बैठक में एसएसडी पब्लिक स्कूल प्रबंधक दिनेश सेकसरिया को लायंस क्लब आस्था का सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये जाने पर क्लब के सदस्यों द्वारा उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया था। लायंस क्लब अध्यक्ष भोलाशंकर अग्रवाल एड. की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अध्यक्ष पद के लिए दिनेश सेकसरिया को सर्वसम्मति से चुना गया था। निवर्तमान लायंस क्लब अध्यक्ष भोलाशंकर अग्रवाल द्वारा अपने दो वर्ष के कार्यकाल में किये गये सामाजिक कार्याे की विस्तार से जानकारी दी और क्लब के सदस्यों द्वारा दिये गये सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी को उपहार देकर सम्मानित किया था। नवनिर्वाचित अध्यक्ष एसएसडी पब्लिक स्कूल प्रबंधक दिनेश सेकसरिया ने कहा कि लायंस क्लब आस्था को ओर ऊचाईयांे तक ले जाने के लिए वह भी समाजसेवा के क्षेत्र में गरीब, असहाय लोगों की क्लब के सदस्यों के सहयोग से सेवा करेंगे। इस मौके पर वाइस मल्टीपिल काउंसिल चेयरमैन श्याम बिहारी अग्रवाल, सचिव अशोक अग्रवाल गोरई वाले, कोषध्यक्ष, डा. बीपी सिंह, भगवत स्वरूप गर्ग, सौरभ अग्रवाल, नवल किशोर वाष्र्णेय लल्ला सर्राफ, उमा शंकर जैन मदन मोहन वाष्र्णेय, नगेन्द्र पाठक, डा. अनुराग उपाध्याय, नंदकिशोर गर्ग, नितिन गर्ग, ओमप्रकाश वाष्र्णेय, प्रदीप छावडा, प्रवीन गर्ग, राजकुमार अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, पदम यादव, राकेश अग्रवाल रंग वाले, दीपक अग्रवाल आदि मौजूद थे। 

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :-