हाथरस : खंड शिक्षा अधिकारी संवर्ग की वर्षों से लंबित संवर्गीय समस्याओं यथा पदोन्नति, वेतन विसंगति एवं एन.सी. पी. आदि लम्बित मांगों का निस्तारण न किये जाने से खंड शिक्षा अधिकारियों का मनोबल तथा कार्य क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अतः विभिन्न समस्याओं के निस्तारण न किये जाने के विरोध में आगामी 17 जुलाई को लखनऊ में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इसी क्रम में खंड शिक्षाअधिकारी उदित कुमार ब्लॉक सिकंदराराऊ के नेतृत्व में जनपद हाथरस के समस्त खंडशिक्षा अधिकारियों भुवन प्रकाश ब्लॉक हाथरस,लक्ष्मीकांत ब्लॉक हसायन,शुभम कुमार ब्लॉक सादाबाद व सहपऊ एवं अखिलेश प्रताप सिंह ब्लॉक सासनी ने जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में एडीएम न्यायिक को ज्ञापन सौंपा।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-