सिकंदराराऊ : भोपाल( म प्र) में प्रकाशित निर्दलीय अखबार के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित समारोह में नगर के प्रसिद्ध व्यंग्यकार व हिंदी प्रोत्साहन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित शूल को भारतीय जन संचार संस्थान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के महानिदेशक प्रो डॉ संजय द्विवेदी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर निर्दलीय के संस्थापक संपादक कैलाश आदमी व सरिता गर्ग सरि जयपुर व अन्य गणमान्य उपस्थित थे। इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन की अध्यक्षता दिल्ली के कवि डॉ जय सिंह आर्य जय ने की व संचालन देश की प्रसिद्ध कवयित्री डॉ लता स्वरांजलि ने किया ।
नगर के कवि देवेंद्र दीक्षित शूल की हास्य-व्यंग्य कविताओं को उपस्थित श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ श्रवण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में त्रिलोक चंद्र सेन रेवाड़ी हरियाणा रहे ।
निर्दलीय के संपादक कैलाश आदमी ने सभी कवियों का सम्मान किया ।
इस कार्यक्रम में डॉ सरिता गर्ग सरि जयपुर, डॉ शिवकुमार मिश्र ग्वालियर , विजय बागड़ी कटनी ,डॉ रमा निगम भोपाल ,भोला प्रसाद बलिया, निर्मला जी उदयपुर, बाबूलाल गर्ग उमरिया , माला श्रीवास्तव ग्वालियर , अलका अग्रवाल भोपाल , जयप्रकाश नागदा , डाॅ जय सिंह आर्य व डाॅ लता स्वरांजलि आदि कवियों ने काव्य पाठ किया ।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-