Visitors have accessed this post 199 times.
सिकंदराराऊ : जीटी रोड स्थित केजीएन पीजी कॉलेज में वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल डॉ शादाब खान ने नीम का पौधा लगाकर किया। इस दौरान स्कूल के प्रांगण में छात्र-छात्राओं ने 251 वृक्ष लगाए।
प्राचार्य डॉ शादाब खान ने छात्र-छात्राओं को पेड़ों का महत्व बताते हुए कहा कि पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए हमें प्रतिवर्ष वृक्षारोपण करना चाहिए। प्रतिवर्ष स्कूल में सिखाया जाता है कि हमें वृक्षारोपण करना चाहिए। परंतु बच्चों को पूर्ण रुप से यह सिखाया जाना चाहिए कि हमें प्रति सप्ताह या महीने में एक ना एक पौधा अपने घर के आस-पास जरूर लगाना चाहिए। अगर हम इस बात को तेजी से नहीं सोचेंगे तो हम पृथ्वी और पर्यावरण की रक्षा नहीं कर पाएंगे। जीवन रक्षा के लिए पौधारोपण आवश्यक है। वृक्ष हमें प्राणवायु देते हैं।
इस अवसर पर भानु सक्सेना, लोकेंद्र शर्मा, आरके यादव ,अजय कुमार, दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-