पुरदिलनगर : हजरत इमाम हुसैन की याद में मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाई जाने वाले मोहर्रम के अवसर पर ताजिए निकाले गए। जिसमें जुलूस बड़ी बक्कल से शुरू होकर गली मोहल्ले होते हुए अपने निर्धारित रास्ते से करबला पहुंचे। जहां पर ताजियों को सुपुर्द -ए- खाक किया गया । जुलूस में बैंड बाजे आगे आगे चल रहे थे। जुलूस का नेतृत्व हाजी अय्यूब खां कर रहे थे जो कि कमैटी के अध्यक्ष हैं।
सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी डा०आनंद कुमार ,थाना प्रभारी आशीष कुमार सिंह ,एवं चौकी प्रभारी सचिन चौधरी, अपने अधीनस्थों के साथ तैनात रहे। जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। पुलिस प्रशासन द्वारा भरपूर सहयोग रहा।

INPUT – PUSHPENDRA SHARMA

यह भी देखें :-