Visitors have accessed this post 157 times.
सासनी : अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बैनर तले सासनी में प्रदेशीय व अलीगढ़ मंडल के पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक गोपाल फूड हाउस कोतवाली चौराहा सासनी पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सिकन्दराराऊ से आए वरिष्ठ पत्रकार विनय कुमार चतुर्वेदी ने की। सभा का संचालन कवि एवं पत्रकार वीरेंद्र जैन नारद ने किया। संगठन राष्ट्रीय सचिव राजदीप तोमर ने संगठन की कार्यशैली व उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रदेश में प्रभावी कानून बनाए जाने की माँग को प्रमुखता से उठाया। इस अवसर पर समिति की सासनी इकाई का भी विधिवत गठन किया गया।जिसमें जिले की कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष देव प्रकाश देव को नियुक्ति पत्र देकर घोषणा की सासनी इकाई संगठन में तहसील अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती दैनिक जागरण के पत्रकार
को बनाया गया। और साथ ही
पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।अन्य पदाधिकारियों की भी शीघ्र घोषणा की जाएगी।
बैठक में राहुल शर्मा , अमित शर्मा, शशी गुप्ता , अमित सोनी , नवदीप चौधरी , खालिक अंसारी , प्रवीन कुमार गुप्ता , देव प्रकाश देव, सौरभ चक्रवर्ती,नीटू कुमार शर्मा,मनोज दीक्षित, पी एन शर्मा, ब्रजेश कुमार सिंह, राजेश त्रिगुनायक, दीपक जादौन, धर्मेंद्र कुमार, राजीव कुमार शर्मा उर्फ़ लल्ला, ऋषि कुमार शर्मा, विष्णु कौशिक,लालाराम वार्ष्णेय,वीरेंद्र जैन नारद , प्रवीन चौधरी एडवोकेट , मोहित अग्रवाल सहित स्थानीय व बाहर से आए दर्जनों पत्रकार बंधुओं की मौजूदगी रही।