हाथरस : नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी व पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने अपने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंवाद कार्यक्रम मन की बात के 103 वे संस्करण को सुना इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह जनता से सीधे जुड़ने का सफल प्रयास है जिसमें वह विभिन्न सामाजिक मुद्दों को उठाते रहते हैं और जनता पर उनका अच्छा प्रभाव देखने को मिलता है समय-समय पर व्यक्ति विशेष के प्रयासों को तथा सामूहिक प्रयासों के विषय में कार्यक्रम में बता कर उन लोगों का उत्साह वर्धन करते हैं और साथी अन्य सभी श्रोताओं के लिए भी प्रेरणा का कार्य करते है पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने बताया कि आज के इस संस्करण में प्रधानमंत्री जी ने विभिन्न मुद्दों के विषय पर अपनी बात रखी जिसमें पिछले कुछ दिनों से देश में बाढ़ की स्थिति भूस्खलन तथा उन सब के बीच एनडीआरएफ की टीम व स्थानीय प्रशासन द्वारा लोगों के सहयोग से किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान बने 60 हजार से ज्यादा अमृत सरोवर तथा आदिवासी लोगों द्वारा गांव में बनाया गया वॉटर रिचार्ज सिस्टम सावन के महीने का धार्मिक व आध्यात्मिक महत्व आदि बिंदुओं पर अपनी बात रखी जो कि सभी के लिए ज्ञानवर्धक व अत्यंत प्रेरणादाई हैं | इस अवसर पर उपस्थित लोगों में सभासद सूरज माहौर देवेश गौतम अजय चौधरी मिलन अग्निहोत्री नवीन शर्मा लोकेश शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।