Visitors have accessed this post 110 times.

हाथरस : जे सी आई विक्ट्री हाथरस द्वारा वृक्षारोपड़ का कार्यक्रम आगरा अलीगढ बाईपास रोड, नवीपुर मार्ग स्थित फार्म हाउस पर किया गया जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही इस अवसर पर श्वेता चौधरी ने कहा कि जे सी आई विक्ट्री कि सभी सदस्य हर सामजिक कार्य में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेती हैं और पूरी जिम्मेदारी के साथ उनको पूरा करती हैं, इस वृक्षारोपड़ कार्यक्रम के माध्यम से पुनः उन्होंने इस बात को सिद्ध कर दिया हैं, सभी बहनें बधाई की पात्र हैं |
वृक्षारोपड़ के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहाकि हम अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए जिस प्रकार उन्हें पढ़ाते लिखाते हैं, उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं उसी प्रकार हमें भविष्य कि चिंता करते हुए पर्यावरण को सरंक्षित करना चाहिए और इस पृथ्वी को हरा भरा बनाये रखने के लिए वृक्षारोपड़ करना चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी स्वच्छ हवा में सांस ले सके, वृक्ष रोपड़ से न केवल पर्यावरण शुद्ध होता हैं बल्कि भूमि का कटान भी रुकता हैं साथ ही वृक्ष वर्षा को आकर्षित करते हैं इसलिए वृक्षारोपड़ पर्यावरण का सबसे महत्वपूर्ण घटक हैं और हमें वृक्षारोपड़ कर उनकी देखभाल भी करनी चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी को उसका लाभ मिल सके |
इस अवसर पर अध्यक्ष सारिका बंसल l सचिव नीलम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीनू गर्ग, कोमल माहेश्वरी, जोन ऑफिसर दीप्ति अग्रवाल, सपना लोहिया, रीना, सपना, नीतू ,आदि उपस्थित रहीं ।