हाथरस : अपना संपूर्ण देश भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक जिले में “मेरी माटी, मेरा देश” अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 9 अगस्त 2023 को दून पब्लिक स्कूल, हाथरस की विशेष प्रातः कालीन सभा में विद्यालय प्रधानाचार्य जे० के० अग्रवाल के नेतृत्व में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव आर्य उपस्थित थे। जिनका विद्यालय प्रधानाचार्य ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। “मेरी माटी, मेरा देश” अभियान के अंतर्गत जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत पर शिला फलक स्थापना,पंच प्रण प्रतिज्ञा, अमृत वाटिका की स्थापना, वीरों का वंदन, हर घर तिरंगा फहराने जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बच्चों को देश की आजादी का महत्व बताते हुए कहा कि हमें देश के लिए अच्छे काम करके अपना नाम नहीं करना, बल्कि ऐसे काम करें, जिससे हमारे देश का नाम दुनिया में हो। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने “चंदन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर गांव है” की सुंदर प्रस्तुति से विद्यालय के वातावरण को देशभक्तिमय बना दिया। तदुपरांत प्रधानाचार्य ने सभी उपस्थित जनों को “पंच प्रण प्रतिज्ञा” की शपथ दिलाकर कहा कि हम सबके अपने देश के प्रति कुछ कर्तव्य होते हैं, जिनको निभाने के लिए हमें प्रण करना चाहिए और अपने कर्तव्यों में देश को सर्वोपरि स्थान देना चाहिए। आपके पास देश के प्रति समर्पण एवं बलिदानियों के प्रति सम्मान को प्रदर्शित करने का यह एक सुनहरा सुअवसर है, जिसमें आप सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, जिससे “मेरी माटी, मेरा देश” अभियान को जन अभियान के रूप में संचालित किया जा सके।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :-