Visitors have accessed this post 158 times.

सिकन्दराराऊ: भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी के भतीजे डॉ ओमकार सिंह द्वारा रचित पुस्तक अवदान शतक एक सांस्कृतिक अध्ययन का विमोचन दुबई के जाने-माने उद्योगपति अमित कुमार, साहित्यदेव चतुर्वेदी, दुबई की वागीश संस्था की अध्यक्ष डॉ आरती लोकेश, दुबई की ए.सी.टी.यूनीवर्षल संस्था के अध्यक्ष आलोक कुमार, अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ शैलेन्द्र कुमार, कृष्ण बसंती सामाजिक संस्था के अध्यक्ष ने दुबई यू ए ई में आयोजित पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव 2023 में किया गया।
डॉ ओमकार सिंह असि.प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय जलेसर एटा एवं डॉ नीलम असि.प्रोफेसर बीडीएम कन्या महाविद्यालय शिकोहाबाद ने बताया कि पुस्तक विमोचन के बाद अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित किया तथा साहित्य एवार्ड व सम्मान पत्र भी प्रदान किया गया ।
बधाई देने वालो में डॉ गंगा सिंह यादव, हरपाल सिंह यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाईचारा सेवा समिति, नरेन्द्र सिंह जादौन निदेशक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड अलीगढ़ हाथरस,रुम सिंह यादव, मोहित कुमार मोनू, राजेश उपाध्याय अध्यक्ष सहकारी समिति बस्तोई , मुहम्मद हनीश, रविकांत लेखपाल, रामखिलाड़ी यादव पूर्व प्रधान, नागेंद्र पाल सिंह अध्यक्ष सहकारी समिति , गौरव यादव, चौ. विशाल यादव, गोलू यादव, संजय कुमार, उमेश यादव आदि मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-