Visitors have accessed this post 141 times.

सिकंदराराऊ : पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सिकन्द्राराऊ पर ‘थाना दिवस’ का आयोजन कर आमजन की शिकायतों को सुना गया तथा उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक हाथरस देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा थाना सिकन्द्राराऊ पर जनसुनवाई की गयी । जनसुनवाई के दौरान उपजिलाधिकारी सिकन्द्राराऊ श्री वेद सिंह चौहान, आशीष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल आदि पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया । इस दौरान कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया । इस दौरान राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व टीम के सहयोग से मामलों के निस्तारण कराने हेतु सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिए गए ।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सिकन्द्राराऊ के मालखाने व आवासीय भवनों का निरीक्षण किया गया तथा बेहतर साफ-सफाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में काफी संख्या में मुकदमों से सम्बन्धित माल के वाहन खडे मिले जिनकी श्रेणी के अनुसार सूची बनाने तथा थाने पर एकत्रित लावारिस वाहनों की नीलामी कराने, जब्त शुदा, मुकदमाती वाहनों आदि के सम्बन्ध में माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर यथाशीघ्र निस्तारण कराने तथा MV एक्ट में सीज शुदा वाहनों के मालिकों से सम्पर्क कर जल्द से जल्द उनका निस्तारण कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्रारऊ को निर्देशित किया गया ।
इसी क्रम में जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस के अवसर पर राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल व थानों पर थाना समाधान दिवस आयोजित कर जनता की समस्याओं को सुना गया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जाँच करते हुए उनका त्वरित व विधिक निस्तारण कराया गया ।

यह भी देखें :-