सिकंदराराऊ : नगर में स्थित सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर इंटर कॉलेज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन तथा मां सरस्वती की वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष सुनील गुप्ता जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं विद्यालय के अध्यक्ष डॉ विष्णु दयाल सक्सेना अंतरराष्ट्रीय कवि ने मेरी माटी मेरा देश को वंदन शहीदों को वंदन राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। आपने कहा कि भारत विश्व गुरु के स्थान पर स्थापित होने जा रहा है। जिसमें शहीदों योगदान को हमें भुलाना नहीं चाहिए, जिन्होंने अपना सर्वस्व निछावर कर बलिवेदी पर चढ़कर के राष्ट्र को बचाया। भारत पुनः अखंड बने हमारे समक्ष राष्ट्र सर्वोपरि होना चाहिए । हमें हर क्षण राष्ट्र का चिंतन करना चाहिए। हमें छोटे-छोटे कार्यों से जल ,जमीन ,जीव जंतु आदि का संरक्षण करना चाहिए जिससे हमारी प्रकृति में संतुलन बना रहे और मानव स्वस्थ रह सके । 14 अगस्त के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के 75 ग्रामों से 75 ग्राम मिट्टी लाकर मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को वंदन शहीदों को अभिनंदन कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें भैया बहनों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ सहभागिता की । शाम के समय अपने गांव के देवस्थान की स्वच्छता,रेखांकन तथा भारत माता की आरती का कार्यक्रम किये गये हैं ।
विद्यालय में कार्यक्रम के समापन के अवसर पर भारत माता की आरती की गई ।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानमंत्री भैया आयुष मुदगल ,सेनापति दिव्यांशु , आदित्य, वेदांश ने किया ।
इस अवसर पर प्रबन्धक विनोद कुमार गुप्ता,भगवानदास गुप्ता ,राजेन्द्र मोहन सक्सेना,वीरेन्द्रसिंह चौहान,सेक्रेटरी सिंह यादव,निर्मलदास गुप्ता,राकेश चन्द्रा,प्रधानाचार्य सुभाष कुमार, गिरीशपाल सिंह आदि महानुभाव उपस्थित रहे ।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-