सासनी के विकास खण्ड की ग्राम पंचायत लोहर्रा के सचिवालय, संविलयन स्कूल, प्राथमिक विद्यालय नगला शरदा में स्वतंत्रता दिवस के मोके पर मुख्य अतिथि बाबूलाल आरा मशीन वाले एवं ग्राम प्रधान बॉबी देवी पत्नी विपिन कुमार,ने 15अगस्त को राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहराया। इस मोके पर स्कूल स्टॉफ एवं ग्रामीण रहे मोजूद, जलपान व मिष्ठान वितरण कराया गया।


INPUT – DEV PRAKASH
यह भी देखें :-