Visitors have accessed this post 116 times.
सिकंदराराऊ : मोहल्ला बगिया बारहसैनी में वार्ष्णेय महिला मंच द्वारा तीज महोत्सव मनाया गया । जिसमें महिलाओं ने राधा कृष्ण के भजन ओर झूले झूलकर महोत्सव का आंनद उठाया । तीज हिन्दू धर्म के कई त्योहारों का नाम है ओर यह त्योहार हिन्दू महिलाओं द्वारा मनाया जाता है।
इस अवसर पर नीलिमा वार्ष्णेय , लक्ष्मी वार्ष्णेय , रेखा वार्ष्णेय, प्रीति वार्ष्णेय , पायल वार्ष्णेय , यशोदा वार्ष्णेय , अंजलि वार्ष्णेय , नताशा वार्ष्णेय , मंजू वार्ष्णेय , आदि महिला उपस्थित रही ।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-