Visitors have accessed this post 125 times.

धर्म रक्षा हेतु करपात्री जी ने दिया अतुल्य योगदान : स्वामी पूर्णानंदपुरी जी
अलीगढ। धर्म सम्राट स्वामी श्री करपात्री जी महाराज की जयंती पर वैदिक ज्योतिष संस्थान द्वारा श्रद्धांजली अर्पित की गयी।सभा की अध्यक्षता कर रहे वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने धर्म सम्राट करपात्री जी के निमित्त अर्चन किया एवं उनकी तस्वीर का माल्यार्पण किया और सनातन धर्म में उनके योगदान को लेकर बताया कि वैदिक परम्पराओं का निर्वहन करते हुए करपात्री जी महाराज जैसे अद्वितीय संत ने समाज में धर्म रक्षा हेतु जो योगदान दिया है, उसका वर्णन मुख से नहीं किया जा सकता। आज हम लोग धर्म के जयकारों में गौमाता की जय बोलते है वह उनका ही दिया गया नारा है। स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने बताया कि महाराज जी ने सनातन धर्म रक्षा और उसके संवर्धन हेतु अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी भक्तों ने अपने अपने विचार रखकर पूज्य स्वामी जी को याद किया। इस अवसर पर गौरव शास्त्री,रजनीश वार्ष्णेय, तेजवीर सिंह, पवन तिवारी, नेहा गुप्ता, निकिता तिवारी, कपिल शर्मा, सुनीता शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-