Visitors have accessed this post 113 times.

सिकंदराराऊ : भाजपा के वोटर चेतना महाअभियान कार्यक्रम के तहत एक बैठक मंडल अध्यक्ष नीरज वैश्य के आवास पर हुई।
जिसमें लोकसभा मतदान सूची में नये वोटर बढ़वाने का कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया तथा बूथ समिति प्रशिक्षण कार्यक्रम का निर्णय लिया गया। संचालन राजू सूफी ने किया।
सिकंदराराऊ मंडल प्रभारी सुरेंद्र सिंह पुंढीर ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने बूथ के वोटर को विश्वास में लाने का प्रयास करना है। सरकार की योजनाओं की जानकारी और उनके लाभ भी बताना है ।
हसायन मंडल प्रभारी विपिन लाल ने कहा कि बूथ मजबूत हो तो चुनाव में जीत सुनिश्चित हो जाती है। इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ लेवल पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करे।
बैठक में विजय भारत कुलश्रेष्ठ, कुंज बिहारी लाल वर्मा, अतहर खान, तस्लीम अहमद वारसी, अमर बाबू सभासद, राज सभासद, एवरन सिंह सभासद, नीलेश वाल्मिकी, रामदाश वाल्मिकी, कमलेश शर्मा, शशि वाला वर्ष्णय, राम प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-