Visitors have accessed this post 308 times.

हम आपको बता दें कि टीवी 30 इंडिया की खबर का हुआ हसायन से नोएडा के लिए रुकी हुई बस सेवा हुई प्रारंभ स्थानीय व मुसाफिरों ने बस सेवा शुरू होने के बाद खुशी जाहिर ।साथ ही बस के संचालक कंडक्टर और ड्राइवर द्वारा बताया गया है कि उक्त सेवा गत सप्ताह चालू होने का आदेश नोएडा आर एम द्वारा दिया गया था। जो हसायन के दीनदयाल उपाध्याय चौराहे से सिकंदरा राऊ अलीगढ़ खैर टप्पल होते हुए नोएडा सेक्टर 37 प्रस्थान करेगी ।जिसका सुबह हसायन से प्रस्थान दीनदयाल उपाध्याय चौराहे से सुबह6 बजे होगा। इसका वापसी कार्यक्रम इसी निर्धारित रूप से टप्पल खैर अलीगढ़ सिकंदराराऊ होते हुए शाम 6 बजे के लगभग हसायन में रात्रि विश्राम होगा
आर पी शर्मा प्रधानाचार्य, युधिष्ठिर राणा , गिर्राज किशोर सिंह ने बस सेवा को प्रारंभ करने के लिए हाथरस डिपो पर दिया था ज्ञापन।

INPUT- YATENDRA PRATAP

यह भी देखें :-