सिकंदराराऊ : भाजपा के मण्डल अध्यक्ष नीरज वैश्य के आवास पर बैठक हुई । इस बैठक में मण्डल प्रभारी सुरेन्द्र सिंह पुढीर ने बताया कि देश व प्रदेश में एक सितंबर से ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान शुरु हो गया है। प्रत्येक मंडल से हर बूथ से एक-एक चुटकी माटी इकट्ठी कर अमृत कलश यात्रा की शुरुआत करेंगे और 7500 कलशों में मिट्टी लेकर यह यात्रा देश की राजधानी दिल्ली पहुँचेगी ।
यात्रा के दौरान अलग-अलग जगह से पौधे भी लेकर जाएंगे और कलशों में मिट्टी। 30 अक्टूबर को एक बहुत बड़ा कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में होगा और नेशनल वार मेमोरियल के पास इसी मिट्टी से अमृत वाटिका बनाई जाएगी और यहीं पौधे लगाए जायेंगे।
इस बैठक में मीरा माहेश्वरी, शशिवाला वार्ष्णेय , राबिया कुरैशी, राजेन्द्र कुमार सूफ़ी, तस्लीम अहमद वारसी, मनोज यादब, अमर बाबू सभासद, राज सभसाद, अमन गुप्ता, रामप्रताप चौहान, दीपेश बाल्मीकी, अनुज ठाकुर, एवरन सिंह आदि मौजूद थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-