Visitors have accessed this post 170 times.

सिकंदराराऊ : पुरानी तहसील रोड स्थित आर सी एकेडमी में शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व छात्रों द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व छात्रों ने वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं चतुर्वेदी एजुकेशन सोसायटी के संस्थापक रमेश चतुर्वेदी गुरु जी का फूलमालाएं पहनाकर, मां सरस्वती की तस्वीर भेंटकर सम्मान किया।
वरिष्ठ शिक्षाविद् रमेश चतुर्वेदी ने कहा ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें विद्यार्थियों को ऐसी शिक्षा देनी है, जो ज्ञान पर आधारित न्यायपूर्ण समाज के निर्माण में सहायक हो। हमारी शिक्षा प्रणाली ऐसी होनी चाहिए कि छात्र संवैधानिक मूल्यों और मौलिक कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता विकसित करें।देशभक्ति की भावना को मजबूत करें और बदलते वैश्विक परिदृश्य में उनकी भूमिका से अवगत कराएं।
पूर्व छात्र एवं सभासद डॉ राकेश सेंगर ने कहा कि शिक्षक वो मार्गदर्शक होते हैं, जो हमें सफलता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने हमें न सिर्फ पढ़ाया है, बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण पाठ सिखाए हैं। उनके बिना हमारा जीवन अधूरा है। इस शिक्षक दिवस पर हमें यह याद रखना चाहिए कि हमारे शिक्षक हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और हमें उनका सम्मान करना चाहिए।
फार्मासिस्ट अवनेश यादव और डॉ शोएब अख्तर ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भी कहा है कि पूरी दुनिया एक विद्यालय है। जहां हम कुछ न कुछ नया सीखते हैं। हमारे शिक्षक हमें केवल पढ़ाते ही नहीं हैं। बल्कि हमें अच्छे और बुरे के बीच का फर्क भी समझाते हैं। उनकी कही ये बात हमें बताती हैं कि हमारे जीवन में शिक्षकों का होना कितना महत्त्वपूर्ण है।
इस अवसर पर अरविंद कुमार शर्मा, राजीव चतुर्वेदी, रतनपाल सिंह, सुनील सिंह, सभासद राकेश सेंगर, अवनेश यादव, शिवकुमार उपाध्याय, विक्रम राणा, भानुप्रताप, दुष्यंत, जुबेर खान, डॉ गुड्डू, प्रशांत जादौन, डॉ नागेंद्र, पंकज यादव, कृष्णा, अंकुल आदि मौजूद थे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI


यह भी देखें :-