सिकंदराराऊ : ब्राह्मणपुरी पुरानी तहसील रोड स्थित शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाले स्कूल में शिक्षक दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी एवं विशिष्ट अतिथि समाज सेवी हरपाल सिंह यादव द्वारा ज्ञान की देवी माता सरस्वती एवं महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर तथा माल्यार्पण करके की गई। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, नृत्य-संगीत एवं नाटक के माध्यम से की गई। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाध्यापक डॉ सुभाष चंद्र शर्मा एवं सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य जहीरूद्दीन पीरजादा को स्मृति चिन्ह देकर एवं फूलमालाएं पहनकर तथा शाल उड़ाकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया।
वक्ताओं ने भारतीय समाज में शिक्षकों के परंपरागत महत्व को इंगित करते हुए बताया कि शिक्षक समाज के वे दीपक हैं जो सदैव ही पूरे समाज को छात्र-छात्राओं के माध्यम से प्रकाशित करते रहते हैं।
इस अवसर पर नरेश चतुर्वेदी , हरपाल सिंह यादव , श्री कृष्ण दीक्षित फौजी, शरद शर्मा , नवीन दीक्षित, विशाल पचौरी, उत्कर्ष पाठक ,नीरज धनगर, आशुतोष उपाध्याय, लकी शर्मा, अनम मलिक, अंजलि सिकरवार, निशा शर्मा, निशा नाज, निशा खान, प्रीति, पलक पचौरी, विवेक बघेल आदि मौजूद रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-