Visitors have accessed this post 190 times.

अलीगढ़ : शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर कलेक्ट के नवीन सभागार में जिला अधिकारी वह बीएसए महोदय के द्वारा सम्मान समारोह किया गया जिसमें जिले के निपुण विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवाचार से संबंधित उत्कृष्ट शिक्षक एवं कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालयों में उत्कृष्ट किए जाने वाले शिक्षक एवं शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं पगड़ी पहनकर किया गया सम्मानित प्रदेश सरकार का यह सम्मान समारोह बहुत ही सराहनीय रहा इससे अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का मनोबल तो बढ़ेगा ही तथा जिन लोगों का इस वर्ष स्वागत समारोह की सूची में नाम नहीं आया है वह भी अपना नाम आने वाले वर्षों की सूची में दर्ज होने के लिए कड़ी मेहनत से वह लगन से शिक्षण कार्य करेंगे उनकी ऐसी सोच पैदा होने से आने वाली पीढ़ी का भविष्य स्वर्ण मैं होगा स्वागत पाने वालों में ब्लॉक बार अकराबाद में जनपद बुलंदशहर के मूल निवासी प्रधान अध्यापक श्री राम कुमार, स्नेहा सिंह, धनीपुर, संजय ,भारद्वाज हेमलता यादव, खैर, में राधा गुप्ता ,संजय सिंह इगलास से गजेंद्र सिंह , ज्योति, बिजौली से सिलेश चंद्र, योगेश चंद्र चंडोस से नरेंद्र कुमार, सुबोध कुमार जवांसे फुरकान अली ,मनीषा मोनिवान नगर क्षेत्र से राजीव कुमार ,रेनू वर्मा टप्पल से नवीन कुमार नीलम ,अतरौली से मूलचंद ,अमर सिंह गोंडा से सुमित कुमार, बिजेंद्र सिंह लोधा से विमलेश, वीरेंद्र सिंह गंगीरी से जयप्रकाश आदि रहे |

INPUT – DEV PRAKASH

यह भी देखें :-