Visitors have accessed this post 336 times.
सादाबाद : क्षेत्र के गांव नाला नगरिया के रहने वाले शीतगृह स्वामी हरवीर सिंह जुरैल ने भाई विकास कुमार को जिला जज के रूप में प्रोन्नत होने पर बधाई दी है। वह फिलहाल औरैया में मोटर दुर्घटना दावा अभिकरण के पीठासीन अधिकारी के रूप में तैनात थे। उन्हें जिला जज चित्रकूट बनाया गया है। इससे जुरैल परिवार में खुशी का माहौल है। सभी ने विकास कुमार को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।
INPUT – RANJEET KUMAR
यह भी देखें :-