सिकंदराराऊ : गंभीर रोगियों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही अत्याधुनिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस जीवन रक्षक साबित हो रही है। एंबुलेंस के माध्यम से आपातकालीन मरीजों को विशेष सुविधा प्रदान करते हुए अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है। इस एंबुलेंस में वेंटीलेटर मॉनिटर की सुविधा पाई जाती है।
गौरतलब है कि गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल से आपात परिस्थिति में मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए इस एंबुलेंस की सहायता ली जाती है। जनपद स्तर पर मौजूद इस एम्बुलेंस की सुविधा से अब तक कई मरीजों को आपातकालीन स्थिति में अस्पताल में मरीज को भर्ती कराया गया है । एंबुलेंस में तैनात कर्मियों की मदद से अभी हाल ही में गंभीर रूप से एक मरीज जो कि हॉस्पिटल सिकंदराराऊ से एसएन मेडिकल कॉलेज तक पहुंचाया गया। जहां उसे फौरन इलाज प्राप्त हुआ। एलएस एंबुलेंस में तैनात टेक्नीशियन अनमोल प्रताप एवं निलेश कुमार मौजूद रहे । चिकित्सकों ने इनके प्रति आभार व्यक्त किया है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-