Visitors have accessed this post 149 times.

हाथरस : नगर पालिका परिषद हाथरस में टैक्स वसूली की समीक्षा बैठक, नगर पालिका अध्यक्ष स्वेता चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे अध्यक्ष द्वारा इस वित्तीय वर्ष में अब तक हुई वसूली तथा आगे वसूली प्रभावी ढंग से किये जाने हेतु समीक्षा की
बैठक आरम्भ होने पर सर्व प्रथम सभी सम्बधितों से परिचय किया गया तत्पश्चात जलकर गृहकर एवं कर करेत्तर एवं अन्य मदों में की जाने वाली वसूली की समीक्षा की कर वसूली की दृष्टि से नगर पालिका क्षेत्र को चार वार्डो में विभाजित किया गया है जिसमे सादाबाद वार्ड , सासनी वार्ड,मुरसान वार्ड, तथा किला वार्ड है,
सादाबाद वार्ड में कम वसूली के लिए संबंधित राजस्व निरीक्षक को भविष्य के लिए सचेत करते हुऐ निर्देशित किया है की संबंधित कर संग्रहको के साथ समन्वय स्थापित करते हुऐ शत प्रतिशत वसूली किया जाना सुनिश्चित करे।मुरसान वार्ड की वार्षिक मांग 70.62 लाख के सापेक्ष मात्र 17.19लाख की वसूली के लिए आगामी बैठक तक शत प्रतिशत वसूली के लिऐ आदेशित किया गया है सासनी वार्ड में अगस्त माह की वसूली संतुष्टि जनक पाई गई किला वार्ड में वार्षिक मांग 63.12 के सापेक्ष 22.08 लाख की वसूली की गई।इसी प्रकार अगस्त की मांग 6.31लाख के सापेक्ष 6.77लाख की वसूली की गई जो की माह की मांग के सापेक्ष 107.26प्रतिशत हैं, सम्बंधित को निर्देशित किया गया कि आगे भी शत प्रतिशत वसूली जारी रखी जाए साथी करेतर वसूली में दुकान किराया रोड टैक्स,रिक्शा वाहनआदि की भी समीक्षा की गई ई रिक्शा टैक्स वसूली में वसूली न होने पर संबंधित कर्मचारी सोनू शर्मा द्वारा अवगत कराया गया की रिक्शा पर लगाने हेतु टिकटों का टेंडर नही हुआ है जिसकी वजह से वसूली में कठिनाई आ रही है
अध्यक्ष द्वारा 15 दिन में टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करते हुए उक्त मद में अपेक्षित वसूली प्रगति लाए जानें हेतु निर्देशित किया गया है ठेका मद में वार्षिक लक्ष्य 35.00लाख के सापेक्ष वसूली 20.50लाख रूप में होने पर वसूली को बढ़ाये जाने तथा सीवेज फॉर्म की भूमि की यथास्थिति की पैमाइस किये जाने तथा वास्तविक स्थिति से आगामी बैठक में अवगत कराया जाये तथा इस माह से होने बाले श्री दाऊजी महाराज के मेले में उठने वाले साइकिल स्टेंड मुख्य मार्गो के पटरी ठेका प्रक्रिया को पूरी प्रदर्शितता के साथ शीघ्र किये जाने हेतु निर्देशित किया जिससे पालिका की आय में वृद्धि हो सके
अन्य करेत्तर में कम वसूली पर अध्य्क्षाता द्वाराअसंतोष जताया गया तथा स्थिति में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाये जाने हेतु निर्देशित किया गया | बैठक में समस्त राजस्व निरीक्षकों/कर सग्राहकों द्वारा क्षेत्र में वसूली के दौरान अपने पहचान पात्र न होने के कारन होने वाली परेशानी के विषय में बताया जिस पर पालिका अध्यक्ष द्वारा 7 दिवस के भीतर पहचान पात्र उपलब्ध कराये जाने हेतु कार्यालय अधीक्षक को निर्देषित किया
बैठक में अधिशासी अधिकारी नवनीत शंखवार , कर अधीक्षक राम किशोर, राजस्व निरीक्षक पिंकी चौहान, प्रभारी राजस्व निरीक्षक मनोज गौतम, कर सग्रहक धर्मेंद्र सिंह, कर संग्राहक राजन सिंह कर संग्राहक सोनू शर्मा कृष्ण सारस्वत कर संग्राहक , येशुराज ऍन आई, संजय कुमार शर्मा, कर संग्राहक त्रिलोकीनाथ कश्यप अमित कुमार कर संग्राहक, कार्यालय अधीक्षक विद्यासागर विकल आदि लोग उपस्थित रहे |