सिकंदराराऊ : भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 14 सितम्बर 2023 को दोपहर 1 बजे से राजकमल पब्लिक स्कूल सिकंदराराऊ में किया जा रहा है ।
भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी व हरपाल सिंह यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रसिद्ध शायर अब्दुल कदीर जिया कासगंज, कवयित्री ऋषि रंजना गौड़ आगरा,शायर आतिश सोलंकी कासगंज, कवि सतेन्द्र निर्झर एटा, जाहिद अली राहत अलीगढ़, नाजिम बिलरामी बिलराम कासगंज, कवयित्री उन्नति भारद्वाज , हास्य कवि सुभाष सनकी एटा, हास्य कवि पंकज पण्डा काव्य पाठ करेंगे संस्था पदाधिकारियों के राष्ट्र भाषा हिंदी के लिए अनवरत सराहनीय कार्य करने वाले हिन्दी समाजसेवियों का भव्य स्वागत सम्मान किया जायेगा। जिसमें पिछले तीन दशकों से हिन्दी के लिए कार्य करने वाले हास्य कवि देवेन्द्र दीक्षित शूल, दुबई से हिन्दी में काव्य पाठ करने वाले डॉ ओमकार असि.प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय जलेसर व डॉ नीलम असि.प्रोफेसर बीडीएम कन्या महाविद्यालय शिकोहाबाद एवं शिक्षिका परवीन बेगम व शिक्षा के क्षेत्र में हिन्दी में लगातार प्रयास करने वाले डॉ शमशाद अहमद सहित सभी को उल्लेखनीय कार्य करने पर भाईचारा सेवा समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-