सिकंदराराऊ : बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज के आदेशानुसार दि बार एसोसिएशन सिकन्दराराऊ हाथरस द्वारा उप जिलाधिकारी न्यायालय परिसर में अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता एवं सचिव बृजेश कुमार यादव की अगुआई में धरना प्रदर्शन किया गया और उत्तर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में प्रदेश सरकार से मांग की गई कि हापुड़ घटना में लिप्त पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों के विरुद्ध अविलंब कार्यवाही की जाये और जिन पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज हुई है, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाये। घायल अधिवक्ताओं का उचित इलाज राज्य सरकार द्वारा कराया जाये एवं सरकारी सहायता प्राप्त कराई जाए। साथ ही प्रदेश में अविलंब अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम अविलंब लागू किया जाए।
धरने में नरेश प्रताप सिंह, गौरी शंकर गुप्ता, दिनेश कुमार चौहान, कुंवरपाल सिंह यादव, रनवीर सिंह, अविनेश कुमार शर्मा, इन्द्र पाल सिंह यादव, अशोक कुमार शर्मा, प्रवल प्रताप सिंह, सलीम कुरैशी, कृष्ण मुरारी कुलश्रेष्ठ, रिसाल सिंह यादव, राजेश यादव, विजय उपाध्याय, तौकीर अहमद, देवेन्द्र दीक्षित शूल, विपन कुमार सिंह, महेश अंजाना, राजेश राजपूत, जितेन्द्र जाटव, राधेश्याम यादव, सुरेश चन्द्र सिंह, प्रियांशु दरगड, श्रीकृष्ण, मनवीर सिंह, दीपेश पाठक, राकेश बघेल, समाज प्रिय रत्न, राजीव यादव, राज कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-