Visitors have accessed this post 71 times.

सिकंदराराऊ : बारह वफात के जुलूस को लेकर अंजुमन सीरत नवी कमेटी की हुमैरा गेस्ट हाउस में बैठक हुई l नगर के मुस्लिम समाज के लोगों ने बैठक में भाग लिया। हर साल की तरह इस साल भी ईद मिलादुन्नबी का जुलूस ए मोहम्मदी 6 अक्टूबर को जामा मस्जिद से निकालने का कमेटी के द्वारा फैसला किया गया है । सदारत बशीर कुरैशी व संचालन नवेद अहमद खान ने किया।
पूर्व सदर अध्यक्ष नवेद अहमद ने कमेटी भंग करके नई कमेटी का गठन करने का ऐलान किया। जिसमें सर्व सम्मति से अंजुमन सीरत उल नवी कमेटी के सदर युवा खालिद कुरैशी को चुना गया। इस मौके पर कमेटी सदस्यों के द्वारा खालिद कुरैशी का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
मीडिया प्रभारी फैजान भारती ने बताया है कि जुलूस ए मोहम्मदी 6 अक्तूबर को जामा मस्जिद से शुरू होकर पुरानी तहसील रोड, राठी चौराहा, तिराहा बाजार, जीटी रोड, नगरपालिका होते हुए पुरानी सब्जी मंडी मोहल्ला हुरमत गंज, नौरंगाबाद पश्चिमी चौक, नौरंगाबाद पूर्वी, पुराना डाकखाना टैगोर स्कूल, गौसगंज, एमआई इंटर कॉलेज, नौखेल, शहाबुद्दीन गंज, जैन मंदिर वाली गली, बारहसैनी, चूड़ी मार्केट बाजार, मोहल्ला मटकोटा, अंसारियां स्कूल पर समाप्त होगा। मीडिया प्रभारी फैजान भारती ने बताया है कि अध्यक्ष युवा खालिद कुरैशी के नेतृत्व में 6 अक्टूबर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद से जुलूस ए मोहम्मदी को नगर के प्रमुख स्थानों से निकाला जाएगा। वहीं मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार को मनायें।
इस अवसर पर सीरत कमेटी सदस्य नायब सदर जाहिद कुरैशी, मीडिया प्रभारी फैजान भारती, बिलाल अहमद, माशा अल्लाह, शादाब, सरताज, इकबाल कुरैशी, बॉबी कोल्ड ड्रिंक वाले जनरल सेक्रेटरी, मुजम्मिल नायाब सेक्रेटरी, शादाब कुरैशी, जाकिर कुरैशी, इश्तियाक कोषाध्यक्ष , आजम खाँ,हबीब कोल्ड ड्रिंक वाले, नूरी कुरैशी, खालिद मिस्त्री, मोहम्मद रजाक, मोहम्मद सैफ, सलीम वारसी, आतिफ कुरैशी,असलम गौर,आसिफ कुरैशी,शाहरुख नूर, राजा कुरैशी, तस्लीम वारसी, हाजी हबीब कुरैशी अन्य लोग शामिल रहे l

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :