Visitors have accessed this post 97 times.

सादाबाद : राजकीय महाविद्यालय, कुरसंडा में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दिन शपथ, श्रमदान व रैली का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्राचार्या डॉ. शशि कपूर जी के सम्यक निर्देशन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. कृष्णा कुमारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसका शुभारम्भ राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत प्रस्तुतीकरण के साथ किया गया। कार्यक्रम में हरिस्ता, हिमांशी सुमन, हर्षित आदि स्वयंसेवियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना मोटो प्रतीक चिन्ह, कार्य शैली आदि के बारे में जानकारी दी। तत्पश्चात् स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय से सादाबाद मार्ग पर रैली निकाली और चौराहे पर जन जागरूकता हेतु सड़क सुरक्षा पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसके माध्यम से हेलमेट पहनने, सीट बैल्ट लगाने, यातायात नियमों का पालन करने का जनमानस को संदेश दिया। समस्त स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना की शपथ दिलाई गई और राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। प्राचार्या ने कहा कि स्वयंसेवी सक्रिय और ऊर्जावान हैं, उन्हें देश प्रेम और राष्ट्र सेवा के प्रति सदैव तत्पर रहना चाहिए। उनके लिए राष्ट्र धर्म सर्वाेपरि है। कार्य में मनीष, सलमान, सोनिया, रितु प्राची, अनु, अमन, सलोनी, अर्चना आदि स्वयंसेवियों ने सराहनीय कार्य किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. डीके तोमर, श्रीमती रिन्की अग्रवाल, डॉ. सर्वेश मणि त्रिपाठी, डॉ. डीके गौतम, डॉ. रेखा सुमन, डॉ. राधा शर्मा, डॉ. दीपक देव एवं डॉ. अनुराधा अग्रवाल, मीडिया प्रभारी डॉ. गोविंद चावला आदि उपस्थित रहे।

INPUT – AKHILESH VARSHNEY

यह भी देखें :