Visitors have accessed this post 84 times.

हाथरस : भाजपा जिला कार्यालय हाथरस पर शंखनाद अभियान के अंतर्गत भाजपा के आईटी एवं सोशल मीडिया टीम की एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश सह संयोजक एवं कार्यशाला के क्षेत्रीय प्रभारी गौरव वार्ष्णेय उपस्थित रहे | अपने वक्तव्य में गौरव वार्ष्णेय ने कहा कि अब २०२४ लोकसभा चुनाव की तैयारिया शुरू हो चुकी है और सभी विपक्षी दल मिलकर भारत के विकास रथ को रोकना चाहते है उनके साथ देश विरोधी ताकते पूरी तरह से सहयोग कर रही है | इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के साइबर योधाओ का दायित्व्व और ज्यादा बढ़ जाता है | क्योकि अगर हम सभी चाहते है कि २०२४ में देश विरोधी ताकते अपने मंसूबो में कामयाव न हो और मोदी जी एक बार पुन: देश की बागडोर सम्हाले ताकि भारत को विश्वगुरु बनाया जा सके | क्षेत्रीय संयोजक आईटी विभाग गौरव राजावत ने अपने उद्बोधन कार्यकर्ताओं की आईटी से सम्बंधित समस्याओं और सोशल मीडिया पर आने वाली दिक्कतों के विषय में विस्तार से चर्चा की और सोशल मीडया माध्यम पर किस प्रकार के कंटेंट डालने चाहिए और अपनी पोस्ट की रीच किस प्रकार बढाई जाए इस विषय में काफी जानकारी दी | अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है | अगर हमे अपने संगठन की विचारधारा को लोगो तक पहुँचाना है तथा अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ना है तो उनके बीच उनकी भाषा में और उनके माध्यम से ही जगह बनानी होगी इसमें सोशल मीडिया प्लेटफोर्म सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साइबर योध्या विपक्षी गठबंधन की प्रायोजित टूलकिट को किसी भी प्रकार सफल नहीं होने देंगे | मंच सञ्चालन जिला सोशल प्रमुख पवन रावत ने किया | कार्यशाला में मुख्यरूप से क्षेत्रीय संयोजक सोशल मीडिया जीतेन्द्र सविता, सह संयोजक राघव अग्रवाल, एशियाड कुलश्रेष्ठ, तपन जोहर, चरन सिंह, विशाल सिंह, रॉकी चौहान, रितु गौतम, प्रिया मित्तल, सोनिया नारंग, नितिन गौतम , रजत चौधरी, मनोज कुमार, शिवम् भरद्वाज, अंकुर गौड़, दिलीप मित्तल, डा० हरीकुमार, राजेश कुशवाहा, राजेंद्र माहेश्वरी, सूरज शाह, राजेंद्र सिंह धाकरे, शिवानु चौहान, कमल नयन वार्ष्णेय, महेशचन्द्र वर्मा, अंकुर सिसोदिया, राजकुमार शर्मा, अर्जुन बालिमीकि, हरीश सेंगर आदित्य, राज ठेनुआ, आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे |