Visitors have accessed this post 221 times.
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय के निर्देशन मे कोतवाली प्रभारी ग्रीसचन्द गौतम ने आगामी त्यौहार रामनवमी, दुर्गा पूजा, दशहरा, महाराजा अग्रसेन जयंती, महर्षि वाल्मीकि जयंती, दीपावली आदि के दृष्टिगत कोतवाली हाथरस जक्शन पर क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ बैठक कर तथा रामलीला के आयोजकों के साथ शान्ति समिति की बैठक कर सभी से शान्ति पूर्वक भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई।
व जनपद में शांति, सुरक्षा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेत बैठक में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों से वार्ता कर त्यौहार के दौरान आने वाली समस्याओं को विस्तार से सुनकर उनका फीडबैक लिया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को त्यौहारों के सम्बन्ध में शासन स्तर से जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया । बैठक के दौरान उपस्थित लोगों को निर्देशित किया गया कि त्यौहार पूर्व की भांति परंपरागत तरीके से सम्पन्न कराये जाएं। साथ ही सभी रामलीला कमेटियों, दुर्गापूजा पण्डाल व वाल्मीकि जयन्ती आयोजकों को आयोजन हेतु अनुमति लेने हेतु अवगत कराया गया तथा बताया गया कि कोई भी पूजा पण्डाल या धार्मिक आयोजन से सार्वजनिक मार्ग बाधित करके न हो । जुलूस एवं उनके रूट आदि की सूचना प्रशासन एवं पुलिस को अवश्य दें, जिससे समुचित पुलिस प्रबन्ध किया जा सकें और शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार संपन्न कराया जा सकें |
INPUT – DHARMENDRA KUMAR