Visitors have accessed this post 135 times.

सिकंदराराऊ : पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” अभियान के चतुर्थ फेज के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी डा आनंद कुमार द्वारा टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार सिंह, थाने के अन्य कर्मचारीगण तथा टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबन्धक किशनवीर यादव, प्रधानाचार्य रंजना कुमार एवं स्कूल स्टाफ एवं छात्र छात्राएं मौजदू रही । कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी द्वारा महिलाओं व बालिकाओं के साथ घटित अपराधों से बचाव के उपाय के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए उनकी रोकथाम व कानूनी प्रक्रिया के तहत विधिक प्रावधान तथा विषम परिस्थितियो में सहायता प्राप्त किये जाने के लिये छात्राओं व बालिकाओं को सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे- यू0पी0-112 नम्बर, वूमेन पावर लाइन 1090,यूपी कॉप एप,181 महिला हेल्प लाइन,1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन,1098 चाइल्ड हेल्प लाइन,102 स्वास्थ्य सेवा,108 एम्बूलेन्स सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । साथ ही छात्राओ को सभी सुरक्षा सम्बन्धी सेवाऐं, एप्लीकेशन आदि के बारे में जागरुक किया गया तथा हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया ।
क्षेत्राधिकारी द्वारा छात्राओं को बताया गया कि आस पड़ोस में या स्वंय के साथ होने वाले अपराध या अपराध की संभावना होने पर संकोच किये बिना निडर होकर अपनी बात पुलिस तक पहुंचाएं तथा अवगत कराया गया कि थानों में महिलाओं की सुरक्षा सहायता हेतु एक महिला हैल्पडेस्क बनाया गया हैं, जहाँ पर महिला कर्मी द्वारा महिलाओ की शिकायत सुनी जाती है तथा समय से उनका निस्तारण कराया जाता है ।
इसके उपरान्त क्षेत्राधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव हेतु जानकारी देते हुये बताया गया कि तकनीकी के विकास के चलते अपराधी अपराध करने के नये-नये तरीके इजाद कर रहे हैं । आजकल प्रत्येक व्यक्ति मोबाइल फोन व इंटरनेट का प्रयोग कर रहा हैं, इंटरनेट के प्रयोग किये जाने की जानकारी के अभाव में कई लोग साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं जिससे प्रत्येक नागरिक को जागरुक होना अत्यन्त आवश्यक है। सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी रखते हुये उसका सुरक्षित प्रयोग करें तथा बैंक एकाउंट, एटीएम के सम्बन्ध में टेलीफोन पर जानकारी मांगे जाने पर कभी भी साझा न करे एवं ई-मेल के जरिए आये लिंक को खोलने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि यह सुरक्षित है या नहीं, साइबर अपराधी अक्सर लिंक साझा कर आपकी वित्तीय जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बना लेते है । इसके साथ ही बताया गया कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल साइट पर अज्ञात व्यक्तियों की रिक्वेस्ट बिल्कुल स्वीकार न करे, अपनी प्रोफाइल को हमेशा लॉक कर के रखें ।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-