Visitors have accessed this post 711 times.

सादाबाद : नगर पंचायत के सभासदों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए नगर पंचायत कार्यालय में बैठक कराने की मांग की है वहीं कुछ बिंदुओं पर बैठक के दौरान विचार विर्मश करने को लेकर बैठक जल्द बैठक बुलाने के लिए लिखित रूप से कहा दिया गया है वही नगर पंचायत में शासन के अभियानों को सफल बनाने निविदाओं पर काम न होने को लेकर सभासद काफी नाराज है वहीं सभासदों ने कई वाहनों को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी अर्चना वर्मा को दिया गया है ज्ञापन देने गये सभासदों में चांद खा राजकुमार उर्फ कालू चौधरी रेशम पाल दिनेश वर्मा मीनू चौधरी रेशमी पाल अनीश वेग आदि मौजूद रहे हैं आज सभासद मौजूद रहे हैं|

INPUT – RANJEET KUMAR

यह भी देखें:-