Visitors have accessed this post 21 times.
सिकंदराराऊ : थाना क्षेत्र के गांव नरहर दोस्तपुर में दो पक्षों में हुए विवाद में दूसरा पक्ष कोतवाली पहुंचा और झगड़े में कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है।
गांव नरहरपुर दोस्तपुर निवासी राम कुमार पुत्र हरदेव सिंह ने तहरीर में उल्लेख किया है कि वह अपने पिता की दवा लेने अलीगढ़ जा रहा था। तभी घात लगाकर बैठे पांच लोगों ने लाठी लोहे की रोड एवं तमंचा से उस पर हमला कर दिया तथा उसके पीछे पीछे इसके घर में घुस आए तथा उसकी मां एवं बहन व चाचा को बुरी तरह पीटा जिससे उनके गंभीर चोट आई रिपोर्ट के लिए तहरीर पांच लोगों के खिलाफ कोतवाली में दी है तथा चिकित्सकीय परीक्षण कराया है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-