Visitors have accessed this post 1038 times.

हाथरस में नगला चौवे हाथरस के गांव में मानसिक मंद बुद्धि दिव्यांग सशक्तिकरण सेवा संस्था के अध्यक्ष योगेश कुमार यादव अथवा जिला दिव्यांग आइकन ने दिव्यांग जागरूकता केम्प का आयोजन सर्वसमाज बिकास सेवा समिति के सहयोग से दिव्यांग जन हितार्थ मे चलायी जा रही सरकारी योजनाओं के वारे मे विस्तार से बताया तथा दिव्यांग जिला आइकन ने दिव्यांगो के बोट बढाने को आधार कार्ड फोन नम्बर लेकर चिन्हित किया तथा निम्न दिव्यांगो की समस्याओं से निजात दिलाने हेतु सुझावो से जागरुक किया दिव्यांगो को सतपृतिसत बोट डालने का आव्हान किया इस केप मे सर्वसमाज बिकास सेवा समिति के पदाधिकारी एवं जिला दिव्यांग आइकन योगेश कुमार यादव अथवा मानसिक मंद बुद्धि दिव्यांग सशक्तिकरण सेवा संस्था के कर्मचारी व समाज सेवीयो का सहयोग सराहनीय रहा|

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-