breaking 1

Visitors have accessed this post 60 times.

सिकंदराराऊ : पीएस कैमिस्ट्री कोचिंग सेंटर पर मेधावी सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके एवं पुष्प अर्पित करके मुख्य अतिथि शिक्षाविद् विश्राम सिंह यादव व विशिष्ट अतिथि भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव व हास्य कवि पंकज पण्डा ने किया।
समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् विश्राम सिंह यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा अमूल्य धरोहर है, इसके बिना कोई भी राष्ट्र उन्नति नहीं कर सकता।
विशिष्ट अतिथि भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज को आगे बढ़ाने में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसलिए सभी से अनुरोध है कि अपने अपने बच्चों को अवश्य पढ़ने भेजें।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि अवशेष विमल ने किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विश्राम सिंह यादव विशिष्ट अतिथि महेश यादव संघर्षी, हरपाल सिंह यादव व आयोजक हास्य कवि पंकज पण्डा ने छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।
कुमारी लक्ष्मी राजौरिया को आर्य कन्या इंटर कालेज टाप करने पर विशेष सम्मान किया तथा हिमांशु यादव, परमानंद निरमा, माला,निगार सुमायला,प्रतीक्षा यादव, तनिषा आदि को शील्ड, पटका व फूलमालाओं से सम्मानित किया।
कवि अवनीश यादव,धीरु वर्मा, सौरभ कुमार, शायर शिवम् कुमार आजाद, कवि महेश यादव संघर्षी, विश्राम सिंह यादव, हास्य कवि पंकज पण्डा शिवकुमार ने काव्य पाठ किया ।
इस अवसर पर सौरभ पुंढीर, मनोज कुमार, रवेंद्र पाल राजोरिया शीलेंद्र यादव मोहित कुमार मोनू,पवन कुमार वार्ष्णेय आदि लोग मौजूद थे|

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-