Visitors have accessed this post 621 times.
सिकंदराराऊ : रेलवे समपार संख्या 270 सी कचौरा से अगसौली चौराहा फाटक पर मशीन द्वारा अनुरक्षण कार्य हेतु सड़क यातायात 11 दिसंबर को सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा । इस संबंध में रेलवे अधिकारियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई है।
रेलवे के सी सेक्शन इंजीनियर हाथरस सिटी आलोक कुमार ने कहा है कि रेलवे समपार संख्या 270 सी कचौरा से अगसौली चौराहा फाटक पर मशीन द्वारा अनुरक्षण कार्य दिनांक 11 दिसंबर 2023 को सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक कराया जाना है यह समपार फाटक इस अवधि के दौरान निरंतर कार्य कराने हेतु सड़क वाहनों के लिए बंद रहेगा। संरक्षा की दृष्टि से यह कार्य कराना अति आवश्यक है। इसलिए सड़क वाहनों को नियंत्रित करने हेतु इस समपार पर पुलिस बल की व्यवस्था की जाए।
INPUT – VINAY CHATUREVDI
यह भी देखें:-









