Visitors have accessed this post 378 times.
हाथरस : आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 2 के मैदान में विशाल श्रीमद भागवद कथा एव भक्ति ज्ञान यज्ञ का आयोजन 15 दिसम्बर से होने जा रहा हैं जिसमे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व मथुरा की सांसद हेमामालिनी सहित आर एस एस व भाजपा से जुड़े अनेक वरिष्ठ लोगो के पधारने की सम्भावना हैं|
कथा का आयोजन जय श्री राम सेवा मंच, हाथरस द्वारा किया जा रहा हैं तथा कथा का अमृतपान श्रद्धेय पंडित श्री संदीप कृष्ण जी महाराज द्वारा कराया जाएगा कथा स्थल पर तैयारियां काफी समय से चल रही हैं , इसी क्रम मे आज पालिकाध्यक्ष ने आज कथा स्थल पर दल बल सहित पहुंच कर कथा स्थल के आयोजकों को साथ लेकर निरीक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा पालिका से सम्बंधित सभी कार्यो को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए |
इस अवसर पर श्वेता चौधरी ने कहा की इस भव्य आयोजन में देश व प्रदेश की जानी मानी हस्तिया पधारेंगी ये हमारे शहर के लिए गर्व की बात हैं, पालिका तैयारियों में पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी हैं और सभी कार्य समय से पूर्ण कर लिए जाएंगे |
इस अवसर अपर उपस्थित लोगो में अतुल चौधरी सभासद,पूनम सेंगर, रेखा अग्रवाल, विजय कुमारी,पंकज कुमारी,बनवारी लाल,विजेंद्र माहौर,सोनू दिवाकर आदि लोग उपस्थित रहे|
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें:-









