Visitors have accessed this post 147 times.

अलीगढ़ : अखिल भारतीय पंचायत परिषद की कार्य समिति एवं महासमिति की दो दिवसीय बैठक 19 एवं 20 दिसम्बर को सदाची पैरा डाईज रिसार्ट,धनीपुर मंडी,जी टी रोड अलीगढ़ में सम्पन्न हुई। विभिन्न प्रदेशों के महासमिति एवं कार्य समिति के सदस्यों, पदाधिकारियों का आगमन 18 दिसम्बर से आगमन प्रारम्भ होगया था । बैठक में अखिल भारतीय पंचायत परिषद से सम्बद्ध 22 प्रदेशों के राज्य पंचायत परिषदों के प्रदेश अध्यक्ष संयोजक गण एवं महासमिति सदस्यों ने भाग लिया और सर्व सम्मति से अनोकों महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। प्रदेश पंचायत परिषदों के अध्यक्ष गण जिन्होंने बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज की और बहस में भाग लिया ।
जिसमें ए के मिश्र अध्यक्ष उत्तराखंड, अशोक सिंह सेंगर अध्यक्ष मध्य प्रदेश, कुलदीप शर्मा, अध्यक्ष जम्मू कश्मीर, जुगल किशोर गुप्ता, संयोजक लेह- लद्दाख, श्री विरांजनी एलु जस्टी अध्यक्ष आंध्र प्रदेश, अशोक जादौन अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, एम के चेला पति , कर्नाटक, मती मंजु सिंह संयोजक छत्तीसगढ़, रवि शंकर चौहान संयोजक दिल्ली प्रदेश, नेमी चंद मीना संयोजक राजस्थान, ओमप्रकाश श्रेयस अध्यक्ष प्रतिनिधि हिमांचल प्रदेश, ए के ओझा संयोजक झारखंड, राव अभय सिंह अध्यक्ष हरियाणा आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिया और पंचायत परिषद के ग़ैर राजनीतिक, ग़ैर दलीय स्वरूप को क़ायम करने एवं खोई हुई प्रतिष्ठा को स्थापित करने का संकल्प लिया।
शीतला शंकर विजय मिश्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सदन को अवगत कराया कि विगत 20,21 जनवरी 2023 को बिहार राज्य पंचायत परिषद, पटना बिहार के सभागार में अखिल भारतीय पंचायत परिषद के अध्यक्ष एवं 10 कार्य समिति सदस्यों के निर्वाचन के सम्बंध में पारित प्रस्ताव के अनुक्रम में हम , आज ही प्रत्यक्ष पद्धति निर्वाचन कराने की स्थिति में हैं, मतदाता सूची तैयार हैं। जुगल किशोर गुप्ता, कुलदीप शर्मा, विरांजनलू एवं ए एम चेला पति ने सुझाव दिया कि कोरोना का नया वैरियंट का आगमन हो चुका है। केरल, महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु कोरोना ग्रसित होने के कारण प्रदेश के अध्यक्ष / संयोजक एवं सदस्य गण आज की बैठक में उपस्थित नहीं हो पाये है और उनकी अनुपस्थिति को अनुमति प्रदान की गयी है और निर्वाचन कराने के लिए विधिक परिस्थितियाँ अनुकूल नहीं है ऐसी स्थिति में निर्वाचन अनिश्चित काल के लिए टाल दिया जाये और अशोक सिंह जादौन को चुनाव होने तक परिषद का अध्यक्ष स्वीकार कर लिया जाय।
श्रीमती मंजु सिंह छत्तीसगढ़ , श्रीमती बबिता भट्ट पुलवामा कश्मीर एवं अशोक सिंह सेंगर ने प्रस्तुत प्रस्ताव का समर्थन किया। अंततः उपस्थित मा० सदस्यों ने अनिश्चित काल तक निर्वाचन टालने एवं अशोक सिंह जादौन को परिषद का अध्यक्ष स्वीकार करने का सर्व सम्मति से परास्त पारित किया गया और बिहार राज्य पंचायत परिषद के सभागार में 20,21 जनवरी 2023 में पारित किए गए प्रस्तावों को मान्यता प्रदान करते हुए क्रियान्वयन पर हर्ष प्रकट किया गया तथा मुख्य महामंत्री शीतला शंकर विजय मिश्र को पुनः सर्व सम्मति से अधिकृत किया गया कि वह अखिल भारतीय पंचायत परिषद की गतिविधियों को विधिवत संचालित, क्रियान्वित करें और आवश्यकतानुसार निर्णय लें, नियुक्तियां आदि करें।
श्री मिश्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में अनुकूल एवं उचित परिस्थितियों के अनुसार निर्वाचन तिथि एवं कार्यक्रम जारी करें और निर्वाचन प्रत्येक दशा में अखिल भारतीय पंचायत परिषद कार्यालय दिल्ली में ही सम्पन्न कराया जाय।
अखिल भारतीय पंचायत परिषद की महासमिति ने कार्य समिति के द्वारा पारित समस्त प्रस्तावों को अनुमोदित किया। नवनियुक्त अध्यक्ष श्री अशोक सिंह जादौन में धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए समस्त सदस्यों को बैठक में भाग लेने के धन्यवाद ज्ञापित किया और अग्रिम नव वर्ष 2024 की बधाई दी और बैठक के समाप्ति की घोषणा की और शीघ्र ही पुनः मिलने की कामना की।
इस अवसर पर अलीगढ़ जिला अध्यक्ष मनोज जादौन, कार्यकारी अध्यक्ष बनी सिंह, राकेश लोधी राष्ट्रीय महासचिव, महेंद्र सिंह यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, संजय दिवाकर राष्ट्रीय सचिव,जिला अध्यक्ष बदायू रंधावा यादव, जिला अध्यक्ष हाथरस मनोज शिसोदिया,जिला उपाध्यक्ष अमित चौहान,ब्लॉक अध्यक्ष पवन चोकर,अशोक चौधरी,विजय कुमार बंटी,मनोज जादौन, शिवकुमार चौहान जिले से समस्त ब्लॉक अध्यक्ष और सभी प्रधान साथी मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-