Visitors have accessed this post 161 times.

हाथरस : भाजपा जिला कार्यालय हाथरस पर भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की बैठक आहूत हुई, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री भाजपा उ०प्र० व जिला प्रभारी डी०पी० भारती एवं क्षेत्रीय प्रभारी विश्वकर्मा योजना एवं क्षेत्रीय मंत्री ब्रज क्षेत्र अनीता जैन उपस्थित रहें , जिला कार्यकारिणी की बैठक में जिला प्रभारी डी०पी० भारती ने आगामी अभियानों और कार्यक्रमों के विषय में और राजनैतिक प्रस्ताव की चर्चा की और कहा कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमल के निशान को अपना उम्मीदवार मानते हुए अपने आगामी अभियानों की रूपरेखा पर काम करना शुरू कर दिया है जिसके अंतर्गत जिले से लेकर बूथ तक के पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की जाएगी उसके साथ ही संगठन के चल रहे विभिन्न अभियानों जैसे – विकसित भारत संकल्प यात्रा, बूथ शशक्तिकरण अभियान, मतदाता पुनरीक्षण अभियान, नवीन मतदाता संपर्क अभियान, नमो ऐप डाउनलोड अभियान और इनके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मोर्चों के अभियानों के बारे में भी विस्तृत रूप से चर्चा की एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के विषय में बोतले हुए कहा कि भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पी०एम० विश्वकर्मा योजना शिल्पकारों , कारीगरों हस्तशिल्पियों का हुनर निखारने के लिए 17 सितम्बर 2023 को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर शुरू की थी , इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री जी ने स्वत्रत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले से संबोधित करते हुए कहा था कि भारत सरकार द्वारा पारंपरिक शिल्पकारों एवं कारीगरों को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी | क्षेत्रीय मंत्री अनीता जैन ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के माध्यम से इस समाज के लोगों के रोजगार की दर में वृद्धि करने और उनके बेरोजगारी को कम करने में सहायता प्रदान करेगी , इस योजना के माध्यम से 18 पारंपरिक व्यवसाय से जुडी हुई जातियों के परिवारों को प्रत्यक्ष फायदा होगा, इसमें सभी कामगार जातियां जैसे -सुनार, बढई, नाव बनाने वाला, लौहार, कुम्हार, नाई, मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले , धोबी , मोची, दर्जी, राजमिस्त्री,खिलोने बनाने वाले आदि हस्तशिल्पियों को मोदी की गारंटी से सीधे स्वरोजगार मिलेगा, ऐसे लोगों को ट्रेनिंग और आर्थिक सहायता दी जाएगी जोकि खुद का रोजगार शुरू करना चाहते है और उन्हें कहीं से भी आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं हो पाती है उनको इस योजना के अंतर्गत एक लाख से तीन लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी के मोदी की गारंटी के अंतर्गत मिलेगा | इस योजना का प्रेजेंटेशन जिला सोशल मिडिया प्रमुख पवन रावत के द्वारा दिया गया | जिलाध्यक्ष भाजपा शरद माहेश्वरी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि माननीय मोदी जी द्वारा शुरू की गई पी०एम० विश्वकर्मा योजना की ये पहल शिल्पकारों एवं कारीगरों के लिए बहुत लाभकारी साबित होगी , इस योजना के माध्यम से समाज के हस्तशिल्पी वर्ग के रोजगार की दर में वृद्धि होगी और बेरोजगारी में कमी आएगी , आगामी कार्यक्रमों के विषय में बोलते हुए कहा कि आगामी अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी पार्टी के सभी पदाधिकारियो और जनप्रतिनिधियो को मिलकर लेनी है इसके लिए जिले से लेकर बूथ तक के प्रत्येक कार्यकर्ता को संगठन के आगामी अभियानों की तैयारी और सफलता के लिए जुट जाना होगा | बैठक का सञ्चालन जिला महामंत्री प्रीती चौधरी ने किया | बैठक में – सि०राऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, डौली माहौर, हरिशंकर राणा, रुपेश उपाध्याय, महेंद्र सिंह आचार्य, प्रमोद सेंगर, राजेंद्र चौधरी, विष्णु बघेल, संध्या आर्य , मीरा माहेश्वरी, प्रभात पचौरी, शीलेन्द्र गौड़, अनिल सिसोदिया, पंकज गुप्ता, राधेश्याम पागल, हरस्वरूप वर्मा, विशाल गुप्ता, एसियाड कुलश्रेष्ठ, तपन जौहर, चरन सिंह कुशलपाल सिंह पौरुष, रामकुमार माहेश्वरी, विपिन लवानिया, कुसुमा देवी मदनावत, सत्यपाल सिंह मदनावत, जयपाल सिंह चौहान, देवचन्द्र गौड़, सुरेन्द्र सिंह पुन्धिर, रामवीर सिंह भैयाजी, वासुदेव माहौर, भीकम सिंह चौहान, सुनीता वर्मा, अनुराग अग्निहोत्री, रामवीर सिंह माहौर, हाफिज सब्बीर अहमद, मोहित बघेल, धर्मेन्द्र उपाध्याय, शिवदेव दीक्षित, राजपाल सिंह , धुर्व शर्मा, अनिल परासर, राजवीर सिंह कुशवाहा, नीरज वैश्य, योगेश परमार, हम्वीर सिंह जाट, अंशुल शर्मा, राजेंद्र सिंह धाकरे,दुष्यन चौधरी, लक्ष्मण सिंह सेंगर, चौ० चंद्रवीर सिंह योगेन्द्र सिंह गहलौत, भोला सिंह रावत, जीतेन्द्र कुमार, राजू राज, आयुष अग्रवाल, अनिल कुशवाहा, योगेन्द्र सिंह राजपूत, बबिता वर्मा, स्मृति पाठक, शालिनी पाठक, सोनिया नारंग, ऋतू गौतम, प्रिय मित्तल, मनीषा गोस्वामी, बाला शर्मा,शकुंतला गौतम, नितिन गौतम, रजत चौधरी, सुनील वर्मा, अंकुश गौड़, नवनीत गौतम, मनोज सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे |