Visitors have accessed this post 298 times.
हसायन- भारतीय जनता पार्टी की जिला सहसंयोजक रामू प्रसाद शर्मा ने हसायन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ की कमी , एक्स-रे आदि की सुविधा व लैव टेक्नीशियन न होना।तथा हसायन से सकरा मार्ग का चौड़ीकरण कानऊ से हाथरस व अलीगढ़ की रोडवेज की बस सेवा पुनः प्रारंभ करने आदि समस्याओं से अवगत कराया । जिस पर माननीय उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी ने सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया ।इस अवसर सम्भावित लोकसभा सदस्य प्रत्याशी स्वरूप सिंह बन्जारा ,उपेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
INPUT – YATENDRA PRATAP
यह भी देखें:-