Visitors have accessed this post 307 times.
सिकंदराराऊ। श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में नगर की विख्यात सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर पर देवों के देव महादेव का रुद्राभिषेक किया गया। आचार्य पंडित सुभाष दीक्षित के पावन सानिध्य में रुद्राष्टक स्तोत्र के सहस्त्र मत्रों पर सनातन प्रेमी राम भक्तों द्वारा 21 किलो गाय के दूध, कई तीर्थ के पतित पावन जल ,दही ,घृत, गुलाब जल, इत्र, शहद, फलों के जूस से अभिषेक करके बिल्वपत्र ,दूर्वा, शमीपत्र, आक धतूरा, भांग, फल, फूल , मिष्ठान समर्पित कर देश की खुशहाली, उन्नति, समृद्धि ,पूरे विश्व में सनातन का परचम, हिंदुत्व की एकता की मंगल कामना की गई।
इस अवसर पर धर्मेंद्र शर्मा, बबलू सिसोदिया , वीरेंद्र बीरो लाला, चेतन शर्मा, जगदीश कश्यप, सुनील गुप्ता, मंजू शर्मा , ममता शर्मा , विनय शर्मा, वैष्णवी आदि सनातन प्रेमियों द्वारा देवों के देव महादेव का रुद्राभिषेक, संकीर्तन ,प्रसादी का वितरण कर उपस्थित समस्त सनातन प्रेमियों से 22 जनवरी को घर-घर दीपोत्सव मनाने का विनम्र आह्वान किया।
इनपुट : विनय चतुर्वेदी