Visitors have accessed this post 179 times.
सिकंदराराऊ। श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति के तत्वावधान में रेलवे रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। जिसका शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर राम भक्तों ने स्वागत और अभिनन्दन किया। गौरतलब है कि 22 जनवरी 2024 को श्रीराम जन्मभूमि आयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है।
इस अवसर को लेकर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संयोजन समिति के द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। राम भक्तों को निमंत्रण देने हेतु पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है। इसी क्रम में अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है। विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सहित विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य अक्षत मंगल कलश यात्रा नगर में निकाली गई। यह यात्रा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज से प्रारंभ होकर गौसगंज चौराहा , लक्ष्मी टॉकीज , इस्कॉन मंदिर , डॉ अरविंद , राठी चौराहा , तिराहा बाजार , बस स्टैंड , क्रीड़ा स्थल , स्टेट बैंक होते हुए बगिया मंदिर पर पहुंच कर सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों ने अक्षत कलशों का पूजन किया। तत्पश्चात् यह यात्रा प्रारम्भ हुई। यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा करके जोरदार स्वागत किया गया ।कलश यात्रा में पीले वस्त्र धारण किए महिलाएं बड़ी संख्या में सम्मिलित हुईं। वहीं समूचा वातावरण जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हो उठा ।
इस अवसर पर विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, बृजेश सिंह चौहान, देवेंद्र राघव, मुकेश चौहान, पंकज गुप्ता, नीरज वैश्य, मुकुल गुप्ता, रामप्रताप सिंह चौहान, पारस गुप्ता, विशाल वार्ष्णेय, विशाल दरगढ, इंद्रदेव पालीवाल, प्रधानाचार्य सुभाष कुमार, विनोद गुप्ता, बबलू सिसोदिया, चेतन शर्मा, हसायन ब्लॉक प्रमुख डीपी सिंह, विपिन लाल, राजेंद्र मोहन सक्सेना, वीरेंद्र सिंह चौहान ,मनोज कुमार ,भानु सक्सेना, पवन वार्ष्णेय, राजू सूफी, नितिन पुंडीर आकाश दीक्षित, अखिल वार्ष्णेय, राज वार्ष्णेय, दुर्वेश पचौरी, रिंकू शर्मा, नीरज अग्रवाल ,रितिक गुप्ता, वीरेश शर्मा, अभिषेक वार्ष्णेय, सूरज वार्ष्णेय, राधा गुप्ता, यशोदा वार्ष्णेय, सुशील चौहान, खुशबू गुप्ता, अंशु वार्ष्णेय, संतोष पौरुष, मीना कुशवाह, कमलेश कुशवाह,गुंजन आदि मौजूद रहे।
इनपुट : विनय चतुर्वेदी