Visitors have accessed this post 104 times.

अखिल भारतीय पंचायत परिषद के पदाधिकारियों का एक शिष्ट मंडल परिषद के अध्यक्ष अशोक सिंह जादौन के नेतृत्व में राधामोहन दास अग्रवाल जी संसद सदस्य राज्य सभा एवं राष्ट्रीय महासचिव भारतीय जनता पार्टी से भाजपा के केंद्रीय कार्यालय के हाल दिल्ली में भेंट करके अग्रवाल को सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि राधामोहन दास अग्रवाल ने विगत 20 एवं 21 जनवरी 2023 में बिहार राज्य पंचायत परिषद , पटना में सत्य प्रकाश ठाकुर तत्कालीन कार्यकारी अध्यक्ष परिषद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई अखिल भारतीय पंचायत परिषद की कार्य समिति एवं महासमिति की बैठक में परिषद के मुख्य महामंत्री शीतला शंकर विजय मिश्र ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया था कि 73,74वें संविधान संशोधन द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को प्रदत्त अधिकारों को हस्तानंतरित करने एवं समस्त निर्वाचित , ग्राम प्रधानों, ब्लाक प्रमुखों , ज़िला परिषद अध्यक्ष एवं नगर पंचायत , नगर पालिका एवं नगर निगमों के मेयर , चेयरमैन आदि को नियमित मासिक वेतन , भत्ता एवं पेंशन आदि विधायकों ,विधान परिषद सदस्यों एवं सांसदों की तरह प्रदान करने के लिए एक और संविधान संशोधन किया जाय। यह प्रस्ताव सर्व सम्मति से करतल ध्वनि के मध्य पारित किया गया था। राधा मोहन दास अग्रवाल सदस्य राज्य सभा एवं राष्ट्रीय महासचिव भारतीय जनता पार्टी ने शीतकालीन सत्र में राज्य सभा में परिषद द्वारा पारित उपरोक्त प्रस्ताव के अनुरूप सवाल उठाया और त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को अधिकार सम्पन्न बनाने के लिए संविधान संशोधन की माँग की थी।
शिष्टमंडल को सम्बोधित करते हुए राधा मोहन दास अग्रवाल सांसद ने आश्वस्त किया कि अखिल भारतीय पंचायत परिषद देश के किसी भी भाग में कार्य क्रम आयोजित करती है और उन्हें निमंत्रित करती है तो वह , वहाँ उपस्थित होंगे और पंचायतों के सशक्तिकरण में अपना पूर्ण सहयोग देंगे।
प्रतिनिधि मंडल में महेंद्र कुमार यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश लोधी , राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर बच्चू सिंह, पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी चौधरी बनी सिंह, कार्यकारी जिला अध्यक्ष अलीगढ़ अमित चौहान, जिला उपाध्यक्ष गिरीश कुमार, जिला उपाध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह ,बंटी सिंह प्रधान जी , मुनेंद्र सिंह प्रधान ,अजीत प्रधान ,शान्ती देवी प्रधान, देवेन्द्र चौधरी एवं पंचायत परिषद के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-