Visitors have accessed this post 129 times.

हाथरस : मुरसान ब्लॉक की ग्राम पंचायत रामगढ़ के गांव भीलम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू रहे। सांसद प्रतिनिधि ने मेले का शुभारंभ गौ पूजन दीप प्रज्ज्वलित कर फीता काटकर किया। मेले में पशुओं के रोग मुंह पका खुर पका आदि की दवा वितरित की गई। वहीं 880 क्षेत्र वासियों को पशु हेतु निःशुल्क दवा मुहैया कराई गई। इस दौरान आयोजक नगेंद्र प्रधान एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर सोलंकी धीरू प्रधान सूरतिया सुभाष प्रधान पटाखास सतीश प्रधान नगला बाबू डॉक्टर केसी लोधी डॉक्टर प्रिया गुप्ता लक्ष्मण सिंह महावीर सिंह पूर्व प्रधान सत्यवीर सिंह आजाद सिंह लाखन सिंह आदि मौजूद रहे।